प्रशासन सुस्त बदमाशो का बोलबाला पुर्व प्रधान कंवरपाल बुआडा के घर पर बदमाशों ने चलाई गोली

 






प्रशासन सुस्त बदमाशो का बोलबाला।पुर्व प्रधान कंवरपाल बुआडा के घर पर बदमाशों ने चलाई गोली

भाकियू अ प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले 

प्रधान के घर में खड़ी सफारी गाड़ी के दो शीशे को तोडते हुए निकली 

खतौली क्षेत्र में बुआडा खुर्द पुर्व प्रधान कंवरपाल के घर पर फायरिंग उनके पुत्र अश्वनी प्रधान की घर पर खड़ी सफारी को बनाया निशाना। रात को 1 बजे की घटना।

भाकियू अ प्रदेश सचिव मोनू पवार की है ससुराल।

प्रधान परिवार को क्षेत्र में सम्मानित परिवार बताया जाता है। सरकार व अन्य कई विधायक मंत्री से है घरेलू संबंध बड़ी घटना की संभावना से डर व्याप्त है।

घटनास्थल पर पहुंच प्रदेश सचिव भाकियू मोनू पंवार ने सीऔ खतौली और अन्य अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस और क्राइम ब्रांच भी पहुंचे। कंवरपाल प्रधान परिवार समेत गांव में दहशत का माहौल।

अश्वनी प्रधान ने बताया जान का खतरा। चार दिन पहले भी घर के पास से अज्ञात गाड़ी घुमा कर लें गये संदिग्ध।

सुबह पुलिस के पहुंचने पर कारतुस का खोखा सौंपा

प्रदेश सचिव मोनू पवार व अश्वनी प्रधान ने अपराधियो पर सख्त कारवाई की मांग करते हुए ग्राम प्रधान व सम्मानित लोगों के साथ पहुंचकर थाना प्रभारी को तहरीर सौंपी। और जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यू टयूबर्स को भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने किया सम्मानित।