लक्सर रोड डंडेरा में रोडवेज और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिड़ंत ट्रैक्टर चालक समेत तीन घायल

 


लक्सर रोड डंडेरा में रोडवेज और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिड़ंत

ट्रैक्टर चालक समेत तीन घायल

रुड़की। लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित नगर पंचायत डंडेरा में जब से हरिद्वार जानें वाला ट्रैफिक चलना शुरू हुआ है तब से रोजाना यह नगर पंचायत डंडेरा दुर्घटना स्थल बन गया है। मंगलवार सुबह 4:30 बजे दिल्ली से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो की बस संख्या UK 07 - A 5529 और लंढौरा से रुड़की ईंट भरकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की डंडेरा में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही बस में सवार लोगो के भी हल्की चोटे आई। 

ट्रैक्टर ट्राली चालक और दोनो मजदूर ग्राम नगला इमरती के बताए गए है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की सुबह के समय गहरी नींद में सो रहे लोग टक्कर की आवाज और लोगो की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल में भिजवाया।

गौरतलब है की जब से सोलानी नदी का पुल बंद हुआ है तब से पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश का सारा ट्रैफिक रुड़की से लक्सर रोड होते हुए ग्राम नगला इमरती से होवर रुड़की बायपास से होते हुए हरिद्वार जा रहा है। जिस कारण डंडेरा में गाड़ियों की अत्यधिक स्पीड के कारण रोजाना दुर्घटना हो रही है अभी तीन दिन पहले भी शिव मंदिर के निकट एक अल्ट्रोज और एक्टिवा की टक्कर में एक्टिवा सवार पिता की दोनो टांगे टूट गई थी तो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। आज दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ ने रोडवेज की बसों को इस मार्ग पर न चलाए जाने की बात कही लोगो का कहना है कि जब से रोडवेज और प्राइवेट बसें इस रूट पर चली है तब से रोजाना दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यू टयूबर्स को भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने किया सम्मानित।