मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 103 जोडे बंधे विवाह बंधन में
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 103 जोडे बंधे विवाह बंधन में ।
जानसठ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकासखंड जानसठ पर विकास खंड स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बुधवार को विकासखंड जानसठ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया तो वही कार्यक्रम में चार चांद लगाने में भजन उपदेशक घनश्याम प्रेमी भी पीछे नहीं रहे जब-तक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी कार्यक्रम में नही पहुंचे तब तक उन्होंने वहां पर उपस्थित जनता को अपने भजनों के माध्यम से सर्दी के इस मौसम में हथेलियां बजवाते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पहुंचने पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां 103 जोड़ों में से 53 हिन्दू जोड़ो व 50 मुस्लिम जोड़ों का का विवाह हुआ वही कार्यक्रम में पहुंचे शुक्रताल से आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री व अन्य पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान से हिन्दू जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। तथा आचार्य अजय कृष्णा शास्त्री जी द्वारा हिंदू व मुस्लिम जोड़ों को संबोधित करते हुए ईश्वर व अल्लाह की पूजा अवश्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने सभी जोड़ों से कहा की जिस माता-पिता ने आपको जन्म दिया है जिसकी वजह से आप आज हैं उनका आदर सम्मान करना चाहिए तथा उनका आशीर्वाद लेना चाहिए तो वहीं 50 जोड़ों को मौलवी के द्वारा निकाह कुबूल कराया गया इस दौरान सभी नव दंपत्ति को 35 हजार रुपये की धनराशि का चैक व ज्वैलरी सहित गुणवत्ता पूर्वक आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। वही कार्यक्रम में एक बंदर भी विवाह समारोह कार्यक्रम पहुंचा जिसने शादी समारोह का आनंद लिया तथा स्कूटी पर बैठकर प्लेट में भोजन किया तथा विवाह कार्यक्रम का आनंद लिया जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रधान रोशन लाल सैनी, राहुल कुमार, बृजेश रस्तोगी, सतीश खटीक, गौरव भटनागर, महामंत्री रामनिवास प्रजापति, रोहित खत्री, धर्मेश सैनी, महेश चंद शर्मा,प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह अहलावत, सचिव गौरव, कमल दास, पंकज कुमार, कथावाचक पंडित अजय कृष्ण शास्त्री पंचायत सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडीओ समाज कल्याण सुधीर कुमार बालियान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments