योगी सरकार मे न्याय मागने वालो पर दर्ज हो गया मुकदमा

 



योगी सरकार मे न्याय मागने वालो पर दर्ज हो गया मुकदमा  बिना नापी किए लगा दिया गया फर्जी रिपोर्ट फर्जी नापी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हो गया मुकदमा लगभग 8 बिस्वा जमीन को लेखपाल ने दो बिस्वा जमीन का लगाया रिपोर्ट और उसी जमीन को रणविजय सिंह पुत्र रुदलसिंह इटबहरा के द्वारा विवादित भूमि को करा लिया गया बैनामा (चन्द्रशेखरसिंहके भतीजा के द्वारा) ।  मुकदमा दर्ज होने के बाद 2 लोगो की हो गयी मौत ।  रसूखदार दबंग हिस्ट्रीशीटर चन्द्रशेखर सिंह व जिलाजीत सिंह लेखपाल से मनचाहा रिपोर्ट लगवा रहे है [पीड़ित] इस मामले मे IGRS, थाना और थाना दिवस गौर, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हरैया, तहसीलदार हरैया, SDM हरैया पुलिस अधीक्षक बस्ती ,जिलाधिकारी बस्ती ,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,प्रमुख सचिव राजस्व,प्रधानमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली। धारा 24 और धारा 16 कुल मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा रजिस्टर्ड अप्लिकेशन के बाद भी नही मिला न्याय। हाईकोर्ट ने तहसीलदार हरैया के रिपोर्ट को लिया है संज्ञान । पूरा मामला बस्ती जिले के हरैया तहसील के गौर थानान्तर्गत सिद्धौर गांव के गाटा सख्या 290 का है जहा चन्द्रशेखर सिंह फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज और चंद्रशेखर सिंह प्राथमिक विद्यालय एक ही कैम्पस और एक ही बिल्डिंग मे संचालित है जो विवादित है । इस गाटे मे पडे समस्त अप्लिकेशन की और समस्त रिपोर्ट की हो जांच तो होगा बहुत बडा खुलासा।

Comments

Popular posts from this blog

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

भोकरहेड़ी पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यू टयूबर्स को भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने किया सम्मानित।