टायर चोरी करने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दो बदमाश गोली लगने से घायल
*टायर चोरी करने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दो बदमाश गोली लगने से घायल*
मेरठ। थाना दौराला पुलिस ने टायर चोरी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया रविवार सुबह करीब 4:00 बजे थाना दौराला पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी इस दौरान सामने से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी जिसका नंबर Up15HT6472 आती दिखाई दी थाना दौराला पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया पुलिस के अनुसार गाड़ी रोकने पर चालक वे साथ बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से कूदकर भागने लगे पीछे डाले में बैठे दो व्यक्ति पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे पुलिस की आत्मरक्षात्मक फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिस कारण वह घायल हो गए उसके बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया उनके पास से एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई तो उक्त पिकअप गाड़ी की तलाशी की गई उसमें 8 टायर रिम के साथ बरामद हुए पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है थाना दौराला क्षेत्र से करीब 5 दिन पूर्व एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर उक्त ट्रक से 8 टायर मय रिम चुराए थे बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ बरामद हुए है। थाना दौराला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिए हैं।
*गिरफ्तार बदमाशों के नाम*
तस्लीम पुत्र जुल्फिकार निवासी मेरठ
सरवर पुत्र इकबाल(मुठभेड़ में घायल)
मुर्सलिन पुत्र नूर मुजफ्फरनगर
तारीफ पुत्र हयात मुजफ्फरनगर
तालिब पुत्र हासिम मेरठ
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिह थाना दौराला मेरठ
2.निरीक्षक अखिलेश गौड, स्वाट टीम मेरठ
3.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिह, स्वाट टीम मेरठ
4.है0का0 1831 धर्मेन्द्र हुड्डा, स्वाट टीम मेरठ
5.है0का0 1125 विजय कुमार, स्वाट टीम मेरठ
6.है0का0 1173 शक्ति सिह, स्वाट टीम मेरठ
7.है0का0 1123 अरुण कुमार, स्वाट टीम मेरठ
8.है0का0 चालक शहजाद खान, स्वाट टीम मेरठ
9.का0चा0 चन्द्रप्रकाश, स्वाट टीम मेरठ
10.उ0नि0 बरन कुमार, थाना दौराला मेरठ
11.उ0नि0 प्रताप सिह, थाना दौराला मेरठ
12.उ0नि0 अनुज कुमार, थाना दौराला मेरठ
13.उ0नि0 रकम सिह, थाना दौराला मेरठ
14.उ0नि0 दिगम्बर सिह, थाना दौराला मेरठ
15.उ0नि0 विकास निषाद, थाना दौराला मेरठ
16.का0 1741 अरुण कुमार, थाना दौराला मेरठ
17.का0 377 सोनू कुमार, थाना दौराला मेरठ
18.का0 475 अजय कुमार, थाना दौराला मेरठ
Comments