सपा किसान नेता की जन समस्या की हुंकार से मोनू पंवार के अनुसार कांपी योगी सरकार
सपा किसान नेता की जन समस्या की हुंकार से मोनू पंवार के अनुसार कांपी योगी सरकार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद पर अडे सपा के किसान नेता मोनू पंवार घौरिया को किया नजरबंद
किसानो के नेता प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया। उन्होंने अपना ज्ञापन जिलाधिकारी एसएसपी मेरठ एसडीएम सरधना एसडीएम मवाना मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा
यूपी के सीएम योगी से मिलने की जिद पर अड़े किसान व सपा नेता मोनू पंवार
किसान हितों के तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का ऐलान करने वाले किसानों के नेता प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया को सोमवार दोपहर मेरठ पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कार्यक्रम समापन होने पर अगले दिन थाना प्रभारी बहसुमा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मोनू पंवार घौरिया ने मुख्यमंत्री से मेरठ आगमन के दौरान मिलकर मेरठ गाजियाबाद क्षेत्र में किसानों व पिडित की समस्या ज्ञापन सौंपने की बात कही थी।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ पहुंचने से पहले ही मवाना थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुराग सब इंस्पेक्टर तेजवीर ने किसान नेता मोनू पंवार घौरिया को गांव के बाहर मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिये जाते हुए रोक दिया और बहसुमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन व सपा प्रदेश सचिव मोनू पंवार घौरिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया मेरठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसानो और पीड़ित की आवाज को दबाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अधिकारी जनसमस्याओ से डर रहे हैं। तानाशाही के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा बेसहारा की आवाज हम उठायेंगे।
Comments