Posts

मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Image
 हरिद्वार ब्रेकिंग न्यूज़ शिवालिक नगर प्रदेश कार्यालय बहुजन समाज पार्टी आज हरिद्वार शिवालिक नगर में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने पहुंचकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी 68 वा का जन्म दिवस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया । *हरिद्वार।* माननीय बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद राज्यसभा के 68 वें जन्म दिन की आगामी 15 जनवरी 2024 के आयोजन आज हरिद्वार शिवालिक नगर में हुआ। जिसमें अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल एवं प्रदेश महासचिव चौधरी प्रदीप एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन मनाया l इस शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिशपाल, प्रदेश महासचिव परदीप चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरज मल, भूरा प्रधान जी, जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, मदन पाल, जिला परभारी दिनेश कुमार, सुनील बंसल, विधानसभा अध्...

हसनवाला रोड स्थित काम्बोज बस्ती में फिर निकले लम्बे लम्बे सांप, लोगों में दहशत का माहौल...

Image
_हसनवाला रोड स्थित काम्बोज बस्ती में फिर निकले लम्बे लम्बे सांप, लोगों में दहशत का माहौल.. बिहारीगढ समाचार _कस्बे के समीप हसनावाला रोड पर काम्बोज बस्ती में आज फिर दूसरी बार भारी भरकम लंबे-लंबे सांप निकल आए, आबादी के बीच घूम रहे सांपों को देखकर बस्ती के लोग डर गए, मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई लेकिन जब तक वनकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले ही एक युवक ने दोनों सांपो को हाथ से पड़कर प्लास्टिक से बने बैग में डाल लिया और दूर ले जाकर घने जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इस प्रकार इसी बस्ती में तीन बड़े-बड़े सांप निकले थे जिन्हें मोहण्ड रेंज स्टॉफ ने आकर पकड़ा था और अपने साथ जंगल में लेकर चले गए थे।_                                 

18 सभासदों ने खोला मोर्चा नकुड नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ

Image
 18 सभासदों ने खोला मोर्चा नकुड नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ   नकुड  नकुड नगर पालिका में शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने का मन बना लिया है नगर पालिका सभासदों ने आज होने वाली बोर्ड बैठक की सूचना देर शाम ही होने के साथ साथ पालिका में सभासदों को विश्वाश में किए बगैर ही कार्य करने व गत 8 माह से कोई बैठक ना बुलाने का आरोप लगाते हुए 18 सभासदों ने आज होने वाली बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया है अधिशाषी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सभासद देवेंदर कश्यप, बालेश्वर गुप्ता, मनीषा, रुक्मणि ,महताब, फरमान, अनुज सिंघल, अफरीन, आमिर कुरेशी आदि ने आरोप लगाया कि पालिका में बोर्ड के सभासदों को बिना विश्वाश में लिए ही कार्य किए जा रहे है साथ ही अध्यक्ष अपनी मनमानी पर उतारू है। बोर्ड बैठक एक माह में होनी चाहिए लेकिन आज 8 माह बाद होने वाली बोर्ड बैठक की सूचना भी उन्हें देर शाम ही दी गई है जो कि गलत है नियमानुसार बोर्ड बैठक की सूचना 7 दिन पूर्व दी जानी चाहिए। सभासदों का आरोप है कि उन्हें पालिका में जन सुविधाओ की कोई जानकारी वित्तीय स्थिति की सूचना ना देने के साथ साथ ही मनमाने त...

बुढ़ाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया पर्दा

Image
  एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व एस पी देहात संजय कुमार व सी ओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में बुढाना पुलिस ने अहम केसों से उठाया परदा लूट की घटनाओं से परदा उठाते हुए बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उमकी टीम ने लुटेरे बदमाशों को सिखाया सबक आनंद देव मिश्रा ने हमेशा चुनौती पूर्ण घटनाओं को गंभीरता के साथ खोल कर पुलिस का इकबाल रखा बुलंद मुज़फ्फरनगर। बदमाशों के हौंसले कितने भी बुलंद हों लेकिन पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं सकते, बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनके अधिनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम को चुनौती देने वाले शातिर बदमाश लुटेरों को मुठभेड़ में जानकी बाजी लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है,अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस सरगर्मी के साथ लगी हुई है,आनन्द देव मिश्रा एवं उनकी टीम की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जब कभी भी बदमाशों ने सर उठाया तो उनको तुरंत ही सबक सिखाया गया...

योगी सरकार मे न्याय मागने वालो पर दर्ज हो गया मुकदमा

Image
  योगी सरकार मे न्याय मागने वालो पर दर्ज हो गया मुकदमा  बिना नापी किए लगा दिया गया फर्जी रिपोर्ट फर्जी नापी रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हो गया मुकदमा लगभग 8 बिस्वा जमीन को लेखपाल ने दो बिस्वा जमीन का लगाया रिपोर्ट और उसी जमीन को रणविजय सिंह पुत्र रुदलसिंह इटबहरा के द्वारा विवादित भूमि को करा लिया गया बैनामा (चन्द्रशेखरसिंहके भतीजा के द्वारा) ।  मुकदमा दर्ज होने के बाद 2 लोगो की हो गयी मौत ।  रसूखदार दबंग हिस्ट्रीशीटर चन्द्रशेखर सिंह व जिलाजीत सिंह लेखपाल से मनचाहा रिपोर्ट लगवा रहे है [पीड़ित] इस मामले मे IGRS, थाना और थाना दिवस गौर, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हरैया, तहसीलदार हरैया, SDM हरैया पुलिस अधीक्षक बस्ती ,जिलाधिकारी बस्ती ,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,प्रमुख सचिव राजस्व,प्रधानमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली। धारा 24 और धारा 16 कुल मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा रजिस्टर्ड अप्लिकेशन के बाद भी नही मिला न्याय। हाईकोर्ट ने तहसीलदार हरैया के रिपोर्ट को लिया है संज्ञान । पूरा मामला बस्ती जिले के हरैया तहसील के ग...

नगरपालिकाओं और नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक व जागरूकता

 नगरपालिकाओं और नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक व जागरूकता इंदौर व सूरत एवं चड़ीगढ़ जैसे शहर बेहतर प्रदर्शन कर रहें तो हमारा शहर क्यों नही नाम रोशन स्वच्छता से जीवाणुओं और विषाणुओं के जरिए फैलने वाली अनेक बीमारियों पर लगाम लगाई जा सकती.. पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर भी साफ-सफाई, कचरे के निस्तारण, पुनर्चक्रण आदि में व्यावहारिक उपाय आजमाने पर जोर दिया जाता रहा है! अब तो मशीनों के इस्तेमाल ने इस काम को काफी आसान बना दिया है मगर फिर भी अनेक नगरपालिकाएं इसे लेकर शिथिल ही नजर आती हैं!यह ठीक है कि छोटे शहरों में स्वच्छता उपायों पर अमल कुछ आसान होता है मगर जब मुंबई, इंदौर व चड़ीगढ़ जैसा शहर भी इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो दूसरे महानगरों को इस मामले में कोई बहाना तलाशने का तुक नहीं बनता!जिन शहरों ने स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं उनसे प्रेरणा लेते हुए घर- घर से कूड़ा उठाने व सीवर के गंदे जल को नदियों में मिलने से रोकने तथा कचरा पुनर्चक्रण कर हरित तकनीक और सफाईमित्रों के सुरक्षा संबंधी उपाय आजमाने की कोशिश दूसरे शहर क्यों नहीं कर सकते!जब और शह...

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवम सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सर्किट हाऊस में विचार गोष्ठी सम्पन्न

Image
सहारनपुर  आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवम सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सर्किट हाऊस में विचार गोष्ठी सम्पन्न अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न विचार गोष्ठी मे,पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन नचिकेता झा के अलावा हरियाणा,उत्तराखंड व दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया भाग 2024 में सम्पन्न होने वाले चुनाव के दौरान छोटे एवम बड़े अपराधियों पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया बैठक में मण्डल आयुक्त हरिकेश भास्कर यशोद,पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी डा,दिनेश चन्द्र,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के साथ साथ अन्य जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लिया भाग बैठक में पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों ने लिया भाग बाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी का धन्यवाद अदा करने के साथ साथ गौष्ठी का समापन किया गया सहारनपुर पुलिस महानिदेशक,कान...